
कांगडा जिले में पुलिस थाना हरिपुर के तहत देर रात हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाश चौधरी (24) पुत्र विचित्र सिंह निवासी डुग्गी, तहसील ज्वाली के रूप में हुई है। वह अपने मामा के घर हरिपुर में रह रहा था। सूत्रों के अनुसार युवक देहरा से हरिपुर की ओर आ रहा था, जब रात करीब 11:45 बजे विद्युत कार्यालय हरिपुर के पास उसकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर बैठे बेसहारा पशुओं को बचाने के कारण बाइक स्किड हो गई।
गंभीर हालत में घायल युवक को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मत्स्य विभाग में कार्यरत था। वहीं युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम करने बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले की जांच में जुटी हुई है।