उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मंगलवार प्रातः 11 बजे एमसी पार्क से करेंगे शुभारंभऊना (9 अगस्त)- जिला ऊना में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इन्हें सोमभद्रा ब्रांड का नाम दिया गया है। सोमभद्रा ब्रांड का शुभारंभ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा मंगलवार प्रातः 11 बजे एसपी पार्क में करेंगे। यह जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव ठाकुर ने कहा कि जिलाधीश राघव शर्मा स्वयं सहायता समूहों के लिए यहां पर एक मेले का शुभारंभ भी करेंगे, जो रक्षा बंधन तक चलेगा, जिसमें जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे।संजीव ठाकुर ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके उत्पादों की बिक्री के लिए अब पैकिंग मैटिरियल भी डीआरडीए ही मुहैया करवाएगा। जिस पर ब्रांड का नाम सोमभद्रा अंकित होगा। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न स्वयं सहायता समूह खाद्य पदार्थ और रोजमर्रा के उत्पाद बनाने से जुड़े हुए हैं, जिनमें अचार, तेल, सेवइयां, बड़ियां, सिरका, शहद आदि तैयार किए जाते हैं। इन उत्पादों को महिलाएं तैयार करती हैं तथा ग्रामीण विकास विभाग इनको बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध करवा रहा है।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शिक्षा में भेदभाव को किया दूर : सुनील शर्मा बिट्टू
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा