शिमला, 14 सितंबर : शिमला पुलिस ने रोहडू के युवक-युवती को शिमला में 4.870 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर लंबिधार स्थित एक होम स्टे में दबिश देकर रोहडू निवासी रंकज (31) और अदिति (26) को 4.870 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा। । पुलिस के हत्थे चढ़े युवक-युवती शिमला जिला के रोहडू उपमंडल के मूल निवासी हैं। वे स्थानीय युवकों को चिट्टा बेचते थे। दोनों पुलिस के राडार में थे और इन्हें पकडने के लिए जाल बिछाया गया। ढली थाना क्षेत्र के लंबिधार स्थितएक होम स्टे में दबिश दी। होमस्टे के रूम नंबर-102 में रोहडू निवासी रंकज (31) और अदिति (26) को 4.870 ग्राम चिट्टा के साथ धर दबोचा। पुलिस। अब ये पता लगा रही है कि ये आरोपी चिट्टा कहां से लाते थे।
एसपी शिमलासंजीव गांधी ने बताया कि दोनों आरोपी के विरुद्ध ढली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू