शिमला पुलिस ने बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत शोघी कस्बे में नाके के दौरान दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 12.280 ग्राम मादक वस्तु चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीती रात ये दोनों पकड़ में आये, जब पुलिस की टीम ने शोघी के एनएच-05 स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास नाका लगाया था। इसी दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल (PB65AB-7156) आती हुई दिखाई दी, जिसे शिमला की ओर बढ़ते हुए रुकवाया गया। मोटरसाइकिल को रोककर जब पुलिस ने उसकी जांच की तो उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों के पास से 12.280 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।