जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने वेटरन अचीवर अवॉर्ड व सेना प्रमुख प्रशंसा पत्र दिया
सेवानिवृत के बाद भी अभूतपूर्व देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा के लिए मिला सम्मान
शिमला : शिमला के गांव व पंचायत धमून के निवासी कारगिल योद्धा सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन (सेवानिवृत) शाम लाल शर्मा को सेना अध्यक्ष द्वारा चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ वेटरन अचीवर व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। गत 16 नवंबर, 2024 को आर्मी ट्रेनिंग कमान शिमला में सेना प्रमुख (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी द्वारा शाम लाल शर्मा को वेटरन अचीवर अवॉर्ड से सम्मानित किया । सेना प्रमुख की ओर से उनकी उल्लेखनीय सेवाओं की सराहना के लिए प्रशंसा पत्र (COAS Commendation) भी प्रदान किया है। यह पत्र उनकी सेवानिवृति के बाद भी देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा से देश के लिए किए गए अभूतपूर्व योगदान को मान्यता प्रदान करता है। कैप्टन शामलाल ने इस सम्मान को अपने लिए गौरव का क्षण बताया है। उन्होने कहा कि यह पुरस्कार हर उस सैनिक को समर्पित है, जो देश के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करता हे।
ऑनरेरी केप्टन शाम लाल ने प्रारंभिक शिक्षा गवर्नमेंट हाई स्कूल ख़लग से की थी। सेना में 19 वर्ष की आयु में भर्ती होकर सेना में रहते हुए स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान 1999 में 14 जम्मू कश्मीर राइफल्स में रहते हुए शाम लाल सेक्टर कारगिल काकसर में बटालियन हेड क्लर्क के रूप युद्ध में सक्रिय तौर पर भाग लिया जहां पर उन्हें ओपी विजय स्टार व ओपी विजय मेडल से सम्मानित किया गया।
इसके इलावा विभिन्न दुर्गम सैन्य अभियानों जैसे ऑर्किड नागालैंड, नागाहिल्स, ऑपरेशन जेवलिन, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन समेरीतिन आदि में 12 मेडल और स्टार से सम्मानित हैं। सेवानिवृति के बाद शाम लाल अपने गाँव में युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और सैनिक परिवारों की मदद के लिए भी निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। यही नहीं ऑनरेरी केप्टन शाम लाल ने अपने गाँव में प्राकृतिक व जैविक खेती को अपनाते हुए पूर्व सेनिकों व स्थानीय लोगों को भी प्राकृतिक खेती के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026