हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहब के अभियान का पहला दिन
जिला प्रशासन के सहयोग से क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहिब द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। एसडीएम पांवटा साहिब द्वारा स्वच्छता अभियान से जुड़े सभी हितधारकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रामपुर घाट क्षेत्र में स्थित औद्योगिक इकाइयों के सहयोग से प्रदूषण कम करने वाले पौधे लगाने की पहल की गई। Non-attainment शहर पांवटा साहिब के लिए लगाए गए कुल 120 प्रदूषण उन्मूलन पौधों के साथ प्रत्येक इकाई ने अपनी भूमि में 10 पौधे लगाए। इसके अलावा वन बचाओ जीवन बचाओ महिला समिति द्वारा औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर पांवटा साहिब के आसपास एसडीएम पौंटा साहिब की मौजूदगी में 175 प्रदूषण रोधी पौधे लगाए गए।हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहब और क्षेत्रीय प्रयोगशाला पांवटा साहिब के अभियान का दूसरा दिन (10-08-2021)हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय पांवटा साहिब एवं क्षेत्रीय प्रयोगशाला ने दिनांक 10.08.2021 को काला अंब, जिला सिरमौर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिला प्रशासन के सहयोग से मार्कंडा नदी के तटवर्ती इलाके में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में श्री राम कुमार गौतम, उपायुक्त सिरमौर, श्री. रजनीश कुमार, एसडीएम नाहन, श्री. अनूप शर्मा बीडीओ नाहन और कला अम्ब के औद्योगिक संघ के सदस्य मौजूद थे। उपायुक्त सिरमौर द्वारा हितधारकों को शपथ दिलाई गई, जो मार्कंडा नदी, काला अंब में रियल टाइम वाटर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन की साइट पर मौजूद थे। उन्होंने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। आने वाले दिनों में नॉन-अटेनमेंट सिटी काला अम्ब में मुख्य रूप से मार्कंडा नदी के किनारे, प्रस्तावित सीईटीपी कला अम्ब और एसटीपी त्रिलोकपुर के स्थल के पास 750 प्रदूषण कम करने वाले पौधे लगाए जाएंगे।



सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026