राजधानी शिमला में एक सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत हो गई। ये मामला शिमला के चनोग पंचायत के कफलेट गांव के पास हुआ है। जहां एक कार हादसे का शिकार हो गई।इस हादसे में एक स्कूली शिक्षक की मौत हो गई।जबकि कार में सवार उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि ये सड़क दुर्घटना शुक्रवार शाम 5 बजे पेश आई।जब स्कूल से छुट्टी के बाद शिक्षक अपने क्वार्टर (किराए के कमरे) के लिए जा रहे थे।इस दौरान ग्राम पंचायत चनोग के साथ लगते गांव का कफलेट के पास एक गाड़ी (नंबर HP 19-0103) हादसे का शिकार हो गई और सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जाकर गिरी। हादसे के दौरान कार में शिक्षक के साथ उनके दो बेटे भी सवार थे।जो कि गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।दोनों घायलों का सायरी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
एसपी शिमला ने बताया कि मृतक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चनोग में शास्त्री के पद पर तैनात थे।मृतक की पहचान पवन कुमार के तौर पर हुई है। वो सोलन जिले के अर्की के रहने वाले थे।गाड़ी पवन कुमार ही चला रहे थे।जिस समय ये दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया।दुर्घटना के बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शिक्षक को जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।