बोले, टिकट मुझे ही मिलेगी, पूरी उम्मीद, न मिलने पर समर्थकों की बात मानूंगा
शिमला. अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में टिकट के लिए घमासान मचा हुआ है। अर्की से गत विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रतन सिंह पाल को फिर से टिकट देने की खिलाफत पूर्व विधायक गोविंद शर्मा कर रहे हैं। गोविंद शर्मा सीधे तौर पर रतन सिंह पाल की खिलाफत करते हुए क्षेत्र के जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। गोविंद शर्मा ने प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना और संगठन मंत्री पवन राणा के समक्ष भी रतन सिंह पाल की खिलाफत करते हुए टिकट की दाबेदारी जताई है। अब गोविंद शर्मा टिकट के लिए दिल्ली दरबार में दस्तक दे चुके हैं। गोविंद शर्मा ने गत दिवस राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलकर अपनी बात रखी है। गोविंद शर्मा कहते हैं कि नड्डा ने उनका पक्ष गंभीरता से सुना है और भरोसा दिया है कि आपकी बात का ध्यान रखा जाएगा। गोविंद शर्मा कहते हैं कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी हाईकमान उन्हें ही टिकट देगा। टिकट न मिलने की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में शर्मा कहते हैं कि फिर कार्यकर्ता जो कहेंगे, उनकी मांग के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।
गोविंद शर्मा अर्की में पूर्व में विधायक रहे हैं। गत चुनाव में उनका टिकट काटकर रतन सिंह पाल को दिया गया। टिकट कटने के बाद भी शर्मा ने पार्टी नेताओं के कहने पर रतन सिंह पाल का साथ दिया और पार्टी को जिताने के लिए मेहनत की। लेकिन वहां से दिग्गज नेता वीरभद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी थे, जिसके कारण पार्टी को हार का सामना करना पड़ा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर गोविंद शर्मा को उम्मीद थी कि अब सरकार में उन्हें कहीं एडजस्ट किया जाएगा और वह सत्ता की कुर्सी पर विराजमान होंगे। लेकिन गत चार साल में गोविंद शर्मा को सत्ता में कोई कुर्सी नहीं मिल सकी। जबकि अर्की से हारे हुए प्रत्याशी रतन सिंह पाल को सत्ता और संगठन दोनों में ही कुर्सी हासिल हुई। जिससे गोविंद शर्मा सत्ता और संगठन से नाराज हैं। अब अर्की में उपचुनाव हो रहे हैं तो गोविंद शर्मा ने ताल ठोंक दी है और अपने इरादों से सत्ता और संगठन के नेताओं को अवगत करा दिया है। गोविंद शर्मा को कर्मचारी नेता सुरेंद्र ठाकुर से जिला परिषद सदस्यों के साथ पंचायत समित सदस्यों का पूरा साथ मिल रहा है। वह खुलकर गोविंद शर्मा को टिकट देने की मांग कर जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। गोंविद शर्मा कहते हैं कि वह केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। गोविंद शर्मा और उनके समर्थक खुले तौर पर रतन सिंह पाल का विरोध करते हर कार्यक्रम में देखे जा रहे हैं। जिससे लगता है कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की राह आसान नहीं है। अब देखना होगा कि भाजपा अर्की से किसे अपना प्रत्याशी बनाती है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
Chief Minister today conducted a comprehensive review of the Chief Minister Sahara Scheme and the Himcare Scheme here.
STATE ELIGIBILITY TEST-2026 online applications through official website
Vyavastha Parivartan’ in action: HPSEBL digital reforms to save state exchequer Rs.16.83 Crore :CM
STATE ELIGIBILITY TEST-2026