
कांगडा जिले में पुलिस थाना ज्वाली के अधीन पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह भेडख़ड्ड के नजदीक सडक़ क्रॉस कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला ब्रह्मो देवी (68) निवासी भेडख़ड्ड गुरुवार को सुबह मंदिर में पूजा करके रोड क्रॉस कर रही थी कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।पीछे से आ रही ऑल्टो कार में महिला को घायलावस्था में नूरपुर अस्पताल भेजा गया, नूरपूर से महिला की अवस्था को गंभीर देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी कोटला को दी और पुलिस टीम कोटला द्वारा मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगालकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने गाड़ी को ट्रेस कर लिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने कार को ट्रेस कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।