मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार के लिए 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज और बिगड़ने जा रहे हैं
पंजाब में शुक्रवार को सीजन की सबसे घनी धुंध पड़ी। इसके बाद शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से अमृतसर में विजिबिलिटी शून्य रही। लुधियाना में मात्र 10 मीटर और पटियाला में 80 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। कोहरे के कहर से बरनाला, मोगा और बठिंडा में हादसे हो गए।
बरनाला से किसानों की एक बस खनाैरी महापंचायत में जा रही थी। धुंध के कारण बस का एक्सीडेंट हो गया और तीन महिलाओं की माैत हो गई।
वहीं धुंध के चलते बठिंडा में हादसा हो गया। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोहाना में होने वाली महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों की बस धुंध के कारण मानसा नेशनल हाईवे पर फुटपाथ पर चढ़ गई। संतुलन बिगड़ने से बस पलट गई। हादसे में दो चार किसानों को मामूली चोटें आई हैं।
मोगा में मोटरसाइकिल और कैंटर के बीच टक्कर, बाइक सवार की मौत
मोगा के बुगीपुरा चाैक के पास धुंध के कारण मोटरसाइकिल और कैंटर में टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। एक व्यक्ति जख्मी है, जिसे मोगा के सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया है। जहां से उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाइक सवार दोनों व्यक्ति जगराओं के रहने वाले हैं। शनिवार सुबह मोटरसाइकिल पर जगराओं से मोगा के गांव लोहारा में बाबा दामु शाह जी के दरगाह पर माथा टेकने आए थे।