हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के एक सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई एक करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर पुलिस थाना मध्य जोन की टीम जांच करते हुए तथ्य जुटा रही है। सेवानिवृत्त अधिकारी को राशि वापस दिलाने के नाम पर शातिर झांसा देते रहे और पैसे लेते रहे। गिफ्ट में ब्रिटिश पौंड होने की सूचना से पीड़ित भी कर चुकाने की एवज में शातिरों की ओर से मांगी गई राशि को भेजता रहा। मामले में खुलासा हुआ है कि 100 से अधिक ट्रांजेक्शन से शातिरों के तीन दर्जन खातों में एक करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर हुई है। शातिरों के खातों में पड़ी धनराशि को फ्रीज करवाने के लिए विभिन्न बैंकों से पत्राचार किया गया है।
पीड़ित सेवानिवृत्त अधिकारी ठगी की राशि वापस मिलने की उम्मीद लगाए हुए है। साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये हुई चैट को भी अपने कब्जे में लिया है। जांच को पुख्ता बनाने के लिए इन दिनों दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। शिकायतकर्ता फेसबुक के माध्यम से एक विदेशी महिला के संपर्क में आया था।