नाहन 09 अगस्त – उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज नाहन चौगान से स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित किए जाने वाले स्वच्छता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है इसलिए इसे केवल एक सप्ताह तक सीमित न रखते हुए जीवन भर जारी रखें। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में स्वच्छता का बहुत महत्व है जिसके तहत केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर जन सहभागिता के साथ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल की जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने पर ही उसका सही निष्पादन हो सकता है इसलिए लोग अपने घरों और दुकानों का कूड़ा अलग-अलग करके रखें और नगर परिषद की डोर-टू-डोर कूड़ा ले जाने वाली गाडी में डालें ताकि उसका वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जा सके।उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग के बिना अपने शहर और गांव को साफ रख पाना मुमकिन नहीं है इसलिए लोग कूड़े को घर से बाहर न फेंके और उसे अलग-अलग कर नगर परिषद या नगर पंचायत के कर्मचारी को दें। अगर हम घर पर ही गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देंगे तो उन कर्मचारियों को भी दूषित वातावरण में काम नहीं करना पड़ेगा।इस अवसर पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और सभी टुकडि़यों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर नाहन शहर के 13 वार्ड की सफाई के लिए 13 टुकड़ियां बनाई गई थी जिनका नेतृत्व सम्बंधित पार्षद और सरकारी विभागों के जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा किया गया जिनमें स्वयं सहायता समूह, सेवा भारती, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवी तथा नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शामिल थे। इन टुकड़ियों ने शहर के 14 हॉट स्पॉट, जहां ज्यादा गन्दगी और कूड़ा होता है, उनकी साफ सफाई की।इस अभियान के तहत जिला के सभी छः उपमण्डलों में साफ सफाई की गई और पौधारोपण भी किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक खुशहाल चंद शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा, अध्यक्ष नगर परिषद नाहन श्यामा देवी, उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
.0.
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
शिमला रोपवे प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला छिपाने में जुटी कांग्रेस सरकार — भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज
यौन उत्पीड़ने के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना
अनुराग सिंह ठाकुर ने शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के परिवार से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आमादा, बार-बार टाल रही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव : राकेश जमवाल
कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज