पीएम मोदी ने दिया देश को किसान सम्मान निधि का बड़ा तोफा
शिमला, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नैना देवी से विधायक रणधीर शर्मा में पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को दूसरी बार केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई देते हुए कहा की एनडीए की सरकार जन सेवा के लिए कटिबद्ध है।
इसका सबसे बड़ा उद्धारण किसान सम्मान निधि है। रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ ब्लॉक पहुंचे। साउथ ब्लॉक पहुंचे ही तीसरे कार्यकाल का पीएम मोदी ने धमाकेदार आगाज किया। दरअसल तीसरे कार्यकाल के अपने पहले फैसले में पीएम मोदी ने किसान निधि के 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए। इससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में पीएम मोदी सरकार किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और काम करेगी।
उन्होंने कहा की वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगातार कानून व्यवस्था ध्वस्त हो रही है। बरमाणा थाना के तहत ग्राम पंचायत सिकरोहा के चंदपुर गांव में अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग दंपती की हत्या कर दी। दोनों के शव घर के पास गोशाला में मिले हैं। दोनों की गर्दन के पास तेजधार हथियार से वार किया गया है। जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल के तहत पंचायत भदरोया में पिछले काफी समय से रह रहे राजस्थान से एक प्रवासी व्यक्ति ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की दराट से हमला कर हत्या कर दी। नाबालिग लड़की घर पर सो रही थी। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस थाना डमटाल में दी गई जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए थाना डमटाल की टीम घाटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आस पास से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर को भेज दिया गया।
उन्होंने कहा की ना जाने इस सरकार को होश कब आएगा। प्रदेश में कानून व्यवस्था तब से लगातार खराब हो रही है जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने सत्ता संभाली है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026