हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान करेगा हासिल- मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 8 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के समूह को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व होना हमारे लिए गर्व और गौरव का क्षण है। इसमें भागीदारी करने वाले सभी युवा पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें और प्रदेश का नाम रौशन करें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है। हरियाणा का युवा जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, उसकी एक अलग पहचान होती है। आज देश-दुनिया में हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा धाकड़ हैं। इसलिए युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब तक रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में युवाओं के समक्ष एक बड़ी चुनौती है और इस चुनौती से पार पाते हुए जीत हासिल करें।
हरियाणा के युवाओं में अपनी प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में बनाई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में अपनी धाक जमा रखी है। युवाओं ने खेलों, प्रतियोगी परीक्षाओं, सेनाओं और कलाओं में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। खेल क्षेत्र की बात हो तो आज हरियाणा खेल का हब बन चुका है और सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खेलों में मेडल हासिल करने में भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और देश के अंदर हरियाणा राज्य अग्रणी है।
हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी हरियाणा सरकार
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। अब तक 1.71 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, सरकार का 2 लाख और नई नौकरियां देने का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही, स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार या विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने की बात हो, हरियाणा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।
नशे से दूर रहें युवा
मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें और खेलों व अन्य सकारात्मक गतिविधियों से जुड़े रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट चलाया है, ताकि युवा फिट रहें और राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि सरकार नशे को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है और इस कारोबार में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, सरकार एक नया पोर्टल शुरू करने जा रही है, जिस पर आम जनमानस नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी सीधे सरकार को दे सकेंगे। ऐसी जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इस मौके पर युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के महानिदेशक श्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा गत नवंबर 2024 में हरियाणा के सभी 22 जिलों में जिला युवा महोत्सवों का आयोजन किया था, जिसमें विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं में लगभग 6000 युवाओं ने भाग लिया था। इसके बाद 3 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक राज्य युवा महोत्सव का आयोजन पलवल में किया गया। इसमें जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और यहां के विजेता अब राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग पर आधारित है जिसमें पूरे देश से लगभग एक लाख युवाओं को भाग लेने का मौका मिलेगा।
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं जैसे कि लोक गीत (समूह), लोक नृत्य (समूह), भाषण, कहानी लेखन, पेंटिंग, कविता लेखन, विषयगत (एकल) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) तथा विषयगत (समूह) (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 30 युवा प्रतिभागियों तथा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के 45 युवा प्रतिभागियों को मिलाकर कुल 75 प्रतिभागियों का समूह राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेगा।
कार्यक्रम में खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।