मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औद्योगिक निवेश से प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त होने का दाबा करते हैं। मुख्यमंत्री के सबसे प्रमुख दाबे का ही रिकॉर्ड उद्योग विभाग में तैयार नहीं है कि उद्योगों में कितने हिमाचलियों को रोजगार मिला। उद्योग विभाग यह तो जवाब देता है कि 1228 करोड़ के निवेश पर 10 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हुए। लेकिन यह आंकड़ा नहीं है कि हिमाचलियों को कितना रोजगार मिला। विधानसभा में दून से भाजपा के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने उद्योग मंत्री से सवाल किया कि बीबीएन के उद्योगों में कितने हिमाचली कर्मचारी कार्यरत हैं और सरकार इन उद्योगों में 70 फीसदी हिमाचलियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्या पग उठा रही है। विभाग की ओर से जवाब आया कि अभी सूचना एकत्रित की जा रही है। बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग के साथ श्रम विभाग का कार्यालय भी है और बड़े अधिकारी कार्यरत हैं। इसके बाद भी विधानसभा में रोजगार के सवाल की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इससे तो यह भी सवाल उठता है कि सरकार अपने दाबे के अनुसार उद्योगों में हिमाचलियों को रोजगार प्रदान करने में कामयाब नहीं है, जिसके कारण ही आंकड़ा नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही उद्योगों में हिमाचलियों को 70 फीसदी रोजगार देने की शर्त पहले थी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे बढ़ाकर लगभग 75 फीसदी कर दी थी। जिसकी जानकारी नहीं दी गई।