कई अहम मामलों पर हुई विस्तृत चर्चा
चंडीगढ़, 6 फरवरी- हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी तथा लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की और प्रदेश से सम्बंधित कई अहम मामलों पर चर्चा की।
केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि उन्होंने श्री अमित शाह से प्रदेश के आधारभूत संरचना के विकास से सम्बंधित मामलों के अलावा कई अन्य विषयों पर बात की। श्री अमित शाह ने हरियाणावासियों के भले के लिए और अधिक काम करने पर बल दिया।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश के लोगों के हित के लिए दिन रात कार्य कर रही है। प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के समान विकास की नीति के तहत पिछले लगभग साढ़े दस वर्षों से काम किया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस वर्ष लगभग पांच हजार किलोमीटर लंबी सड़कों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश का प्रत्येक जिला नेशनल हाईवे से जुड़ चुका है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश में सड़कों का जाल और मजबूत हो। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदारों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों से सख्ती से निपटा जाएगा। हमारा लक्ष्य प्रदेश की जनता से किए गए संकल्पों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों के सम्बन्ध में वे स्वयं प्रतिदिन रिपोर्ट लेते हैं और लोगों की समस्या का चौबीस घंटे के भीतर समाधान किया जाता है।
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
AS CM ANNOUNCES TO INCREASE SUGARCANE PRICE AT HRS 416 PER QUINTAL, PUNJAB CONTINUES TO LEAD THE COUNTRY BY GIVING HIGEST SUGARCANE PRICE
भाजपा हर तरह से संविधान को कमजोर कर रही है: वड़िंग