डेंगू को हराने के लिए बड़े स्तर पर सभी की शमूलियत ज़रूरी: डा. बलबीर सिंह
चंडीगढ़, 11 जुलाई
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज यहाँ मुख्यमंत्री भगवंत मान की पहल ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार‘ के हिस्से के तौर पर अपने कैबिनेट साथियों और विरोधी पक्ष के नेता की रिहायशों का निरीक्षण किया। इस मुहिम के दौरान डैज़र्ट कूलरों, फूलों के गमलों और पक्षियों के लिए पानी के कंटेनरों आदि में मच्छर के लार्वे की मौजूदगी का पता लगा, जिससे इसके तुरंत रोकथाम की ज़रूरत महसूस की गई।
डा. बलबीर सिंह ने मच्छरों के प्रजनन स्रोतों को ख़त्म करने की महत्ता पर ज़ोर देते हुये कहा कि यदि डेंगू के कारण ब्लीडिंग (हैमोरहैजिक) की समस्या पैदा होती है तो यह बहुत ही घातक बन सकता है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर पेचीदगियां पैदा होती हैं। उन्होंने कहा कि हालाँकि सामूहिक यत्न इसके फैलाव को रोक सकते हैं। उन्होंने पंजाब को डेंगू मुक्त बनाने के लिए मरीज़ों की देखभाल करने वालों, मंत्रियों, विरोधी पक्ष के नेता और लोगों को इकठ्ठा काम करने की अपील की।
स्वास्थ्य मंत्री ने आशा वर्करों से लेकर सीनियर अधिकारियों तक सभी को जागरूकता मुहिमों को और तेज करने और इस नेक कार्य काम में सहयोग देने के लिए लोगों को लामबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर गाँव और मोहल्ले की स्वास्थ्य समितियाँ हर शुक्रवार सुबह 9 से 10 बजे तक घरों का निरीक्षण करें जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि मच्छर का कोई भी लार्वा बचा न रहे।
डा. बलबीर सिंह ने डेंगू को असली मायनों में हराने के लिए इस मुहिम में बड़े स्तर पर भागीदारी की अपील की। उन्होंने सभी को पानी के कंटेनरों को ढक्कन, कूलरों को हफ्तावारी आधार पर साफ़ करने और अपने घरों के आसपास पानी खड़ा न होने देने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल, डायरैक्टर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डा. हितिन्दर कौर, स्टेट प्रोग्राम अफ़सर (एन.वी.बी.डी.सी.पी.) डा. अर्शदीप कौर और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
AS CM ANNOUNCES TO INCREASE SUGARCANE PRICE AT HRS 416 PER QUINTAL, PUNJAB CONTINUES TO LEAD THE COUNTRY BY GIVING HIGEST SUGARCANE PRICE
लालजीत सिंह भुल्लर ने 6 नव-पदोन्नत ए.आई.जी./सुपरिंटेंडेंट सेंट्रल जेल अधिकारियों के कंधों पर लगाए स्टार
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5 लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में ए.एस.आई. गिरफ्तार
भाजपा हर तरह से संविधान को कमजोर कर रही है: वड़िंग
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज