-मैराथन में ग्रामीण युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया निर्णय
-मैराथन के लिए बड़ी संख्या में हो रहे हैं रजिस्ट्रेशन शुरू, लाखों रुपये के इनाम जीतने का सुनहरा मौका न गवाएं
– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे सोनीपत हॉफ मैराथॉन के चीफ गेस्ट, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित
– सोनीपत हॉफ मैराथॉन डॉट कॉम https://www.sonipathalfmarathon.com पर करें रजिस्ट्रेशन
-विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 10 लाख 89 हजार रपये के नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित
-महिला, पुरुषों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, विशेष श्रेणी के दिव्यांगों व सबसे अधिक भागेदारी वाली पचांयत को मैराथन में ईनाम लेने का दिया गया है मौका
सोनीपत, 28 जनवरी। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत में आगामी 9 फरवरी को सोनीपत हॉफ मैराथॉन को लेकर जिला के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। प्रतिदिन वेबसाईट के माध्यम से सैकड़ों लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण युवाओं की भागीदारी ज्यादा हो इसके लिए जो भी ग्राम पंचायत सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएगी उसे 50 हजार रुपये अलग से इनाम दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इवेंट में हजारों लोग हिस्सा लेंगे और इसमें युवा, बच्चे, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी की भागीदारी रहेगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोनीपत हॉफ मैराथॉन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में भागीदारी करने के लिए https://www.sonipathalfmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजनों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी काफी समय रहती है और ऐसा मौका नहीं मिल पाताा। ऐसे में सोनीपत जिला भी अब बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली व मुंबई से कदमताल करने को तैयार है। उन्होंने बताया कि सोनीपत हॉफ मैराथॉन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स ने सोनीपत हॉफ मैराथॉन डॉट कॉमद https://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। मैराथन का शुभारंभ दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल परिसर से होगा और यह शहर के मुरथल रोड सेक्टर 14-15 डिवाइडिंग रोड, महाराणा प्रताप चौक, ट्रक यूनियन, दीवान फार्म से होते हुए वापस मुरथल विश्वविद्यालय जाएगा।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 10 लाख 89 हजार रपये के नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित-
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में विजेता को (महिला व पुरुष) एक-एक लाख रुपये, फर्स्ट रनर को (पुरुष व महिला) को 75 हजार रुपये, सेकेंड रनर को 50 हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा। 18 से 45 वर्ष वर्ग श्रेणी में महिला व पुरुष विजेता को 10 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 7500 रुपये व सेकेंड रनर को 5000 रुपये दिए जाएंगे। 45 से 60 आयु वर्ग में विजेता को 10 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 7500 रुपये व सेंकेंड रनर को 5000 रुपये दिए जाएंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता को 10 हजार रुपये, फर्स्ट रनर को 7500 रुपये व सेकेंड रनर को 5000 रुपये इनाम दिया जाएगा।
वहीं 10 किलोमीटर हॉफ मैराथन में ओपन केटेगरी में विजेता को 50 हजार रुपये, फर्स्ट रनर को 30 हजार रुपये व सेकेंड रनर को 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। अंडर-18 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फर्स्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 18 से 45 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फर्स्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 45 से 60 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फर्स्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फर्स्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा।स्थानीय निकायों के सदस्यों (महिला-पुरुष) को 10 हजार ईनाम दिया जाएगा।
विशेष श्रेणी में सबसे वृद्ध (महिला-पुरुष) को 10 हजार रुपये व युवा को 5000 रुपये ईमान दिया जाएगा। वहीं शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी में व्हीलचेयर श्रेणी में विजेता को 10 हजार रुपये, विजेता 10 किलोमीटर में 7500 रुपये, विजेता पांच किलोमीटर में 5000 रुपये ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्वयूटी श्रेणी (ऐसी श्रेणी जिन लोगों ने किसी दुर्घटना अथवा बीमारी के कारण अपना कोई अंग खो दिया है।) के विजेता 10 किलोमीटर में 7500 रुपये, विजेता पांच किलोमीटर में 5000 रुपये ईनाम दिया जाएगा।सोनीपत जिले की जिस ग्राम पचांयत से सबसे अधिक भागेदारी होगी उसे 50000 रूपये ईनाम दिया जाएगा।
चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे-
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।
मैराथन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
मैराथॉन में सहभागी बनने के इच्छुक नागरिक सोनीपत मैराथॉन डॉट कॉम https://www.sonipathalfmarathon.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। इसी संदेश में धावक की पूरी जानकारी होगी और यही दिखाकर रजिस्ट्रेशन करने वाला धावक अपनी टी-शर्टस, चिप युक्त बीब व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only