सुजानपुर : ताउम्र प्रदेश के परिवहन निगम में विकट भोगौलिक परिस्थितियों में भी सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त परिवहन कर्मचारियों के डी.ए. के वित्तीय लाभों पर प्रदेश सरकार कुंडली लगाकर बैठकर गई है। आश्वासनों के सिवाय कब वित्तीय लाभ चुकता किए जाएंगे, यह कोई नहीं जानता। पैंशन भी कभी महीने के आखिर और कभी-कभी 2-3 माह मिलती है। अपनी इस व्यथा को लेकर जब मंगलवार को परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष अजमेर सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य पदाधिकारियों ने विधायक राजेंद्र राणा से उनके निवास स्थान पटलांदर में उनसे मुलाकात की, तो विधायक राजेंद्र राणा भी सिहर उठे। विधायक राजेंद्र राणा ने आश्वासन दिया कि उनकी इन जायज मांगों को मानसून सत्र में जोर-शोर से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े दुख और शर्म की बात है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उम्र के इस पड़ाव में आकर अपने हकों को पाने के लिए भटकना पड़ रहा है।