बिना काम किए ही घोटाले करने वाली सरकार चला रही है कांग्रेस
मुख्यमंत्री अपनी ससुराल के ही अस्पताल और स्कूल बंद करवा दिए
600 करोड़ के विकास कार्य देहरा में बीजेपी सरकार में हुए
माफिया को संरक्षण दे रही सरकार,अपने काम के नाम पर वोट मांगे सीएम
प्रदेश के विकास में बाधक है सीएम के ‘मित्रों का टोला’
देहरा : प्रदेश में हो रहे विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह का प्रचार करने देहरा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस वार्ता कर सुक्खू सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया। उन्होंने कहा कि इस सरकार के भ्रष्टाचार के कारनामे सामने आने लगे हैं। सुक्खू सरकार ने विकास के एक भी काम नहीं किए लेकिन सैकड़ों करोड़ के घोटाले सामने आ गये। यह तय बात है सुक्खू सरकार विकास के मामले में भले ही एक ईंट न रखवा सके लेकिन घोटालों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है। आज अख़बारों में छपा है कि मार्केटिंग बोर्ड के सात करोड़ के टेंडर में सभी नियमों की अनदेखी की गई है। अभी यह मामला सामने आया है। जिम्मेदार अधिकारी इस टेंडर को फिर से करने के निर्देश फ़ाइलों पर लिखते रहे लेकिन टेंडर अवार्ड करने का फ़ैसला भी कई सदस्यों और एमडी की अनुपस्थिति में हो गया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि संबंधित अधिकारियों से भी ऊपर कौन है जो यह कर रहा है और उसे किसका संरक्षण प्राप्त है। इसी तरह का घोटाला हुआ जहां दो लाख की ज़मीन दो करोड़ में एचआरटीसी को बेचे जाने की बात सामने आ रही है, इसमें भी मित्रों का नाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके मित्रों का टोला प्रदेश के विकास में बाधक है। लोक सभा के चुनाव की तरह इस उपचुनाव में प्रदेश के लोग कांग्रेस को जवाब दे देंगे। तीनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहे जाने वाले बीबीएन में अराजकता चरम पर है। माफिया का बोलबाला है। आए दिन गोलीबारी की घटनाएं आम बात है। प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूरी तरह तबाह है। स्क्रैप को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। तीन दिन पहले एक व्यक्ति को गोली मारी गई है, प्रदेश में न्यायालय में भाड़े के शूटर गोलियां चला रहे हैं। उन्हें बुलाने वाला कोई और नहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक का बेटा है। अपराध को संरक्षण देने के नाम पर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का प्रयास हो रहा है और प्रशासन सिर्फ़ भाजपा के नेताओं को परेशान करने उन्हें फँसाने में व्यस्त है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026