शिमला. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्य सचिव अनिल खाची को समय से पूर्व उनके पद से हटाने के सरकार के निर्णय की आलोचना करते हुए कहा है कि यह निर्णय कर्मठ व ईमानदार अधिकारियों को हतोत्साहित करने वाला है, साथ में उनका अपमान भी है। राठौर ने कहा कि पिछले दिनों जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा उनके साथ बदसलूकी किया जाना भी बहुत ही खेदजनक था।उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री सही में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के प्रति समर्पित होते तो वह मंत्री के खिलाफ कोई कार्यवाही करते,न कि खाची को ही इस पद से हटाते।उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है तभी से उन्हें ताश के पत्तो की तरह की इधर से उधर फांटा जा रहा है।काविल और योग्य अधिकारियों को कम महत्व के पदों पर विठाया जा रहा है।यही कारण है कि आज दिन तक जयराम अफसरशाही के साथ कोई तालमेल नहीं विठा पाए है। राठौर ने मुख्यमंत्री के खाची को उनके पद से हटाने के निर्णय को भाजपा नेताओं के दवाब और भ्रष्टाचार से किया गया एक समझौता बताया है।