शिलाई प्रवास के दौरान बाली कोटी में सुनी जनसमस्याएं
नाहन, 27 जनवरी। उद्योग, संसदीय मामले एवं श्रम रोज़गार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र के प्रवास कार्यक्रम के दौरान आज बाली कोटी पंचायत के चाकरी कण्डयारी, काण्डीया कोटी, चौयला एराना तथा बाली में क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी तथा जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता रही है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि वह सेवा की भावना से राजनीति करते है तथा आम जन विकास को देखकर अपना वोट करते हैं तभी शिलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें छ: बार विधायक बनाकर अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि मात्र घोषणाओं से क्षेत्र का विकास नहीं होता इसलिए वह बजट प्रावधान के साथ विकास कार्य सुनिश्चित करते हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्यकाल में उनके द्वारा शिलाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ के विकासात्मक कार्यों के लिए बजट स्वीकृत करवाया गया है। जिसमे 19 करोड़ की लागत से शिलाई में 100 बिस्तरों का अस्पताल, 5 करोड़ से रोहनाट कॉलेज भवन का निर्माण, 1 करोड़ 25 लाख से लोक निर्माण विभाग के विश्राम ग्रह में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य तथा टिंबी में आईपीएच विश्राम ग्रह का निर्माण, कफोटा में आईटीआई का भवन का निर्माण, बद्दी शरली मानपुर,बधाना, बाग हवडा, ठोंठा जाखल आदि पेयजल योजनाएं, कमरऊ तथा सतौन में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य, 15 करोड़ से निर्मित होने वाली सालवाला-सतौन सड़क यह सड़क कच्ची ढांग पर शिलाई मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का कार्य करगी।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में जल्द 150 बिजली ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी
इसके अतिरिक्त सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए बहुत सी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी। इसके अतिरिक्त क्षेत्र के प्रतिनिधि मंडलों ने उद्योग मंत्री के समक्ष उनके क्षेत्र से संबंधित माँगें भी रखी।
उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का समाधान किया इसके अतिरिक्त कुछ मांगे व समस्याएं जो स्थानीय स्तर की थीं उन्हें अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने काण्डी सामुदायिक भवन के लिए 4 लाख, कोटि से काण्डी संपर्क मार्ग के लिए 1 लाख, कण्डेरी स्कूल से एराना संपर्क मार्ग के लिए 2 लाख देने की घोषणा की।
इस दौरान अध्यक्ष मार्केटिंग कमेटी सीता राम शर्मा, निदेशक एसआईडीसी रमेश देशाई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति प्रदीप चौहान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बीडीसी शिलाई रमेश नेगी, मंडल महासचिव नेत्र सिंह चौहान,रघुवीर कपूर, मदन नेगी, सोहन सिंह, हीरा सिंह नेगी सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
-0-
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
Chief Minister today conducted a comprehensive review of the Chief Minister Sahara Scheme and the Himcare Scheme here.
STATE ELIGIBILITY TEST-2026 online applications through official website
Vyavastha Parivartan’ in action: HPSEBL digital reforms to save state exchequer Rs.16.83 Crore :CM
STATE ELIGIBILITY TEST-2026