गोहाना, 30 नवम्बर। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि देश को समृद्धता एवं विकसित श्रेणी में लेकर जाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी अभियान को गति देने का काम किया है। इस कड़ी में मेक इन इंडिया के साथ-साथ वोकल फार लोकल को हमे मिलकर अपनाना है, ताकि इससे देश को मजबूती मिले।
रविवार को वे अपने सेक्टर 7 स्तिथ आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 128वां संस्करण सुन रहे थे। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम केवल जन जुड़ाव का ही माध्यम नहीं बना है, अपितु यह अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे लोगों को कहानियां जन-जन तक पहुंचाते हुए प्रत्येक भारतीय को आगे बढाने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर जनता का आह्वान और आमजन द्वारा लक्ष्य के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने का एक बेहतरीन माध्यम यह कार्यक्रम बना है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि स्वदेशी अभियान को निरन्तर अपनी दिनचर्या में लाने के लिए हमें मिलकर प्रयास करना है, तभी हम स्थानीय दुकानदारों व आम आदमी को सशक्त बना पाएंगे। उन्होंने कहा कि देश सुरक्षा क्षेत्र, कृषि खाद्यान्न क्षेत्र से लेकर खेल क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका जिक्र मन की बात कार्यक्रम में कर चुके हैं।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा