शिमला. प्रदेश में भारी बरसात के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं। मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पा रहा तो वाया रोड पहुंच रहे हैं। जहां पहुंचकर मुख्यमंत्री सैकड़ों करोड़ रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं तो जनता के मांग के अनुसार सरकारी कार्यालय खोलने की घोषणा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा विशेष तौर से चुनावी क्षेत्रों में हो रहा है। प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर और अर्की में, तो मंडी में लोकसभा का उपचुनाव होना है। मुख्यमंत्री के दौरे की शुरुआत जुब्बल कोटखाई से हुई तो मंडी संसदीय क्षेत्र में पढ़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के साथ कांगड़ा जिले के फतेहपुर में करोड़ों के विकास कार्यों के तोहफे दिए गए। मुख्यमंत्री के चुनावी क्षेत्रों के दौरों को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि चुनाव के समय विकास की याद आना, जनता सब समझती है। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जनता सब जानती है कि यह दौरे क्यों हो रहे हैं। बिना बजट के विकास कार्यों की घोषणा हो रही है, जो सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रहेगी, विकास नहीं होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने साढ़े तीन साल में कुछ नहीं किया अब चुनाव देखकर बिना बजट के कोरी घोषणाएं कर रहे हैं, जो कभी पूरी होने वाली नहीं।
कांग्रेस के आरोपों और प्रत्यारोपों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लगातार दौरे पर हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंडी संसदीय क्षेत्र के कई विधानसभा क्षेत्रों को दौरा कर करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात के साथ कई ऑफिस खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मंडी जिले के सराज, नाचन, करसोग, सुंदरनगर सहित कई विधानसभा का दौरा किया। इसके पूर्व लाहौल स्फीति में भी वर्चुअल रैली कर विकास कार्यों के उद्घाटन किए।
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर मुख्यमंत्री ने कांगू में जल शक्ति उप-मंडल खोलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने 126.05 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद डैहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांगू में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर को 50 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने, तलेली में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक पाठशाला मझास को माध्यमिक पाठशाला व पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने, डैहर में पार्किंग का निर्माण करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोटी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, ग्राम पंचायत बटवारा में पटवार सर्कल खोलने, डैहर में स्थाई पुलिस चैकी खोलने और क्षेत्र के लोगों के लिए 108 एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने पांच विधानसभा क्षेत्रों के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने लगभग 880 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। निहरी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय और किंदर में बागवानी विस्तार कार्यालय खोले जाएंगे। उन्होंने चैकी में जल शक्ति विभाग का अनुभाग खोलने, सुन्दरनगर और बलग के बीच बस सेवा शुरू करने, किंदर में पशु औषधालय, चरखड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और निहरी में फायर सब-स्टेशन और जरोल में स्वास्थ्य उप केन्द्र खोलने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए 75.50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं समर्पित कीं।
उन्होनें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और सेली और जय देवी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने अटगढ़ में नया कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति खंड खोलने की घोषणा की। करसोग विधानसभा क्षेत्र के चुराग मे जनसभा को संबोधित करते हुए महोग और माहुनाग में बागवानी विस्तार अधिकारी के कार्यालय को खोलने, राजकीय उच्च विद्यालय काहना को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रूप में स्तरोन्नत करने और करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक की विधायक निधि से क्षेत्र की प्रत्येक महिला मण्डल को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने चुराग में विकास खण्ड खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने करसोग विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ रूपये की परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए । मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के जनजातीय भत्ते और शीतकालीन भत्ते को बढ़ाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वुर्चअल माध्यम से काजा में जिला लाहौल स्पीति के लोगों के लिए लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत की 19 विकासात्मक परियोजनाओं की शिमला से वर्चुअली आधारशिला रखी व लोकार्पण किए।