-उपायुक्त ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष चौंक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया उन्हें नमन
सोनीपत, 23 जनवरी। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर गुरूवार की सुबह शहर स्थित सुभाष चौंक पहुंचकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन राष्टï्र प्रेम की भावन के साथ आगे बढऩे की सीख देता है। देश के प्रत्येक युवा को नेताजी के आदर्शों और उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान जरूर देना चाहिए ताकि हमारा देश हमारे वीर सपूतों के सपनों का भारत बन सके।
उपायुक्त ने कहा कि नेताजी का अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और देशप्रेम हमें सच्चे राष्ट्रभक्त बनने की प्रेरणा देता है। उन्होंने भारत की आजादी के संघर्ष में अमिट छाप छोड़ी। सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि याद रखिए सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है। नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिंद फौज का गठन किया था। तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा..! की प्रेरणादायक पंक्तियों ने हर भारतीय के दिल में स्वतंत्रता के लिए जुनून पैदा किया। उन्होंने अपने राष्ट्रवादी विचारों से भारत मे एक ऐसी सृजनात्मक शक्ति का संचार किया था जिससे हमें गुलामी की जंजीरों को तोडऩे की शक्ति मिली। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर कई युवा आजाद हिंद फौज में शामिल हुए और देश की आजादी में अपना योगदान दिया।
इस मौके पर धर्मबीर पालीवाल, जयकिशन, मांगेराम, दयानंद आंतिल, प्रवेश अग्रवाल, मास्टर सुरेन्द्र तथा अमित आर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only