शिमला. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रहे राम स्वरुप शर्मा की आत्महत्या मामले पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। कांग्रेस ने विधानसभा में मांग की है कि उनकी आत्महत्या की जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि जब रामस्वरुप शर्मा परिवार के सदस्य आत्महत्या पर सवाल उठाए हैं और जांच की भी मांग की है, तो सरकार क्यों भाग रही है। इस पर कांग्रेस के विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि हम सीबीआई की जांच की मांग कर रहे हैं। सरकार क्यों नहीं कहती कि वह आत्महत्या प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। विधानसभा में कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से रामस्वरुप शर्मा की आत्महत्या प्रकरण की चर्चा मांग कर सीबीआई जांच की सिफारिश करने की मांग रखी । कांग्रेस विधायकों ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा था कि अगर परिवार वाले चाहेंगे तो जांच की सिफारिश की जाएगी, लेकिन अब सरकार नहीं कर रही है। अब तो रामस्वरुप शर्मा के पुत्र ही जांच की मांग कर रहे हैं। सदन में रामस्वरुप आत्महत्या के मामले में चर्चा न होने पर कांग्रेस ने वॉकआउट किया है। मंडी के सांसद रामस्वरुप शर्मा ने दिल्ली में अपने आवास पर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। जांच में देरी के चलते और जांच के दौरान कई संदिग्ध परिस्थितियों के चलते रामस्वरुप के बेटे आनंद स्वरुप शर्मा और शांति स्वरुप शर्मा ने जांच में तेजी लाने की मांग की थी। आनंद स्वरुप शर्मा ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री से मुलाकात कर जांच की मांग करेंगे क्योंकि उनके पापा आत्महत्या नहीं कर सकते, उन्हें हत्या का संदेह हो रहा है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामस्वरुप शर्मा के परिजनों ने सीबीआई जांच की मांग नहीं की है, वह जांच में तेजी लाने की मांग कर रही है। कांग्रेस के नेता मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता जानना चाहती है कि आखिर क्या कारण रहे कि उनके सांसद ने आत्महत्या की है। यह सच्चाई सीबीआई जांच से ही सामने आ सकती है, लेकिन प्रदेश सरकार जांच कराने से भाग रही है, जिससे और भी संदेह पैदा होता है।