आज दिनाक 9 अगस्त, 2021 को प्रदेशव्यापी आह्वान के अंतर्गत मंडी शहर में मजदूर व किसानों का सेरी मंच पर धरना आयोजित किया गया जिसमे, सीटू, किसान, नौजवान, छात्र व महिला संघठनो ने बढ़-चड कर हिस्सा लिया और शहर में रेली का आयोजन किया गया.
विरोध प्रदर्शन मै सीटू के जिला प्रधान श्री राजेश शर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि चार श्रम कानूनों को रद्द करे व स्कीम वर्कर्स व मनरेगा मजदूरों को नयूनतम वेतन लागु किया जाये, सार्वजानिक क्षेत्र का निजीकरण बंद किया जाये व मजदूरों को नयूनतम 21 हज़ार रुपये घोषित किया जाये, उन्होंने कहा कि आज बड़ी तेजी नवउदारीकरण आर्थिक नीतियों को लागु कर रही है और इन नीतियों से चंद पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा और आम आदमी, मजदूर –किसान कि स्थिति बाद से बदतर हो रही है I
किसान सभा के उप प्रधान जोगिन्दर वालिया ने कहा कि केन्द्र कि मोढी सरकार ने देश के किसानों कि जमीन, कृषि बाज़ार व मंडियों को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने के लिए देश मै तीन कानूनों को आनन फानन में गेर सबेधानिक ब अलोकतांत्रिक और बिना चर्चा के पारित किर दिया है जिसके कारण किसानों से जमीन छीन कर नयूनतम समर्थन दिए विना, सब्जी मंडियों को खत्म करके, कॉर्पोरेट खेती करके किसान कि जमीन व उपज बड़े कॉर्पोरेट घरानों के हवाले करना चाहते है और सरकार इनकी दलाल बन गईं है I
जनवादी महिला समिति कि जिला अध्यक्ष श्रीमती जैवन्ती ने जोर देकर कहा कि आज मंहगाई आसमान छू रही है, पट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कि जा रही है जिसके कारण खाद्य तेल व दालों की कीमतों में भारी उछाल आ गया है व आम लोगो का जीना मुश्किल हो गया है I नौजवान सभा के अध्यक्ष साथी श्री सुरेश सरवाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा जनता बिरोधी व मंहगाई बढाने वाली नीतियों के खिलाफ एकजूट होकर सभी किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान ब महिला को लामबंद होकर आने वाले दिनों में इस सरकार को चलता करना होगा I
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
शिमला रोपवे प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला छिपाने में जुटी कांग्रेस सरकार — भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज
यौन उत्पीड़ने के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना
अनुराग सिंह ठाकुर ने शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के परिवार से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आमादा, बार-बार टाल रही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव : राकेश जमवाल
कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज