•अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक संस्थानों के सहयोग से पंजाब के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाया जाएगा – हरजोत सिंह बैंस
चंडीगढ़, 21 जनवरी:
पंजाब के स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि राज्य के स्कूलों में शिक्षा के स्तर को वैश्विक बनाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए, पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ तुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोगा के मैगसीपा में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न सरकारी प्राथमिक स्कूलों के 296 अध्यापकों ने भाग लिया।
स हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के उपरांत मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा आज 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डी.ई.ओ. (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अध्यापकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से सुसज्जित करना है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को बेहतर ढंग से समझने में सक्षम बनाएगी।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के दल, जिसमें श्री ऐरी कियोस्की, सुश्री मिरजामी इनोला और सुश्री सारी इसोकायटो-सिंजॉय शामिल थे, का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव श्री कमल किशोर यादव ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्राइमरी विद्यालय के अध्यापकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा, जो विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को रोमांचक और तनाव-मुक्त बनाएंगी, साथ ही उनके समग्र विकास में योगदान देंगी।
इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक अमनिंदर कौर बराड़ और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
APAAR ID How to Create APAAR ID Online Method
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा हल्का गढ़शंकर के विभिन्न गांवों की लिंक सड़कों का उद्घाटन
एक साल में 5 लाख से अधिक लोगों द्वारा छत्तबीड़ चिड़ियाघर का दौरा
अमृतसर में 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद, मुख्य संचालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only