*विज ने कहा कि – ‘‘90 प्रतिशत नहीं जानते कि वैलेनटाइन कौन है’’*
*‘‘अगर प्यार कर इजहार करना है तो वह राधा-कृष्ण का दिन है और उससे अलौकिक व पवित्र दिन नहीं हो सकता’’- अनिल विज*
*‘‘नेता विपक्ष हो या न हो, यह उनकी समस्या और लेकिन बजट फिर भी पास होगा’’- विज*
चंडीगढ़, 07 फरवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी ने दरी बिछाकर रोना-धोना भी शुरू कर दिया है।
श्री विज आज चण्डीगढ में मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
एक्जिट पोल को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने आप पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नाई-नाई बाल कितने, जजमान अभी आगे आ जाएंगें। उन्होंने कहा कि इंतजार कर लो, एक ही दिन रह गया है।
वेलेनटाइन डे और कृष्ण भक्ति के संबंध में उनके द्वारा किए गए टवीट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘यदि आपके मन में प्यार है और आप इसे व्यक्त करना चाहते हैं, तो यह वैलेंटाइन डे पर नहीं होना चाहिए, बल्कि यह ‘राधा कृष्ण’ दिन होना चाहिए, वह शाश्वत प्रेम है उस पर विश्वास करते हो तो उसका अलौकिक उपहार सारे वर्ष मिलेगा’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘हू जी वेलेनटाइन, गुलाब का फूल लेकर घूम रहे है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत नहीं जानते कि वैलेनटाइन कौन है। जबकि राधा-कृष्ण रोम-रोम में समाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं कहने की कोशिश कर रहा हूं कि अगर प्यार कर इजहार करना है तो वह राधा- कृष्ण का दिन है और उससे अलौकिक व पवित्र दिन नहीं हो सकता’’।
हरियाणा में बजट सत्र आने और नेता विपक्ष को न चुने जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘नेता विपक्ष हो या न हो, यह उनकी समस्या और लेकिन बजट फिर भी पास होगा। उन्होंने कहा कि अगर विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पा रहे, क्योंकि उनमें नेता नहीं है नो हीरो ऑल जीरो’’।
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
आदर्श सहकारी समिति का चुनाव करें, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश
होडल के लांस नायक शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू