ऊना, 22 जुलाई: जिला रोजगार कार्यालय ऊना, अंब, बंगाणा व हरोली द्वारा प्रशिक्षित टीजीटी आर्टस में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की अनारक्षित श्रेणी में 2003 बैच, एससी में 2006 बैच व एसटी में 2010 बैच के टैट पास अभ्यार्थियों के लिए अनुबंध आधार पर पद भरने हेतू नाम उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना को प्रायोजित किए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल ने बताया कि इन पदों हेतू काॅउंसलिंग 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि ऊना जिला से संबंधित किसी अभ्यार्थी का नाम अगर रोजगार कार्यालय द्वारा नहीं भेजा गया है, लेकिन वह उपरोक्त बैच से संबंधित है तो वह भी काॅउंसलिंग में शामिल हो सकता है।उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी तथा अभ्यार्थियों की सूची कार्यालय की बेवसाइट ूूूण्ककममनदंण्पद पर उपलब्ध है।
APAAR ID How to Create APAAR ID Online Method
STATE ELIGIBILITY TEST-2026 online applications through official website
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only