सब हैडिंग – उपचुनाव के चलते मुख्यमंत्री की कई घोषणाएं, सबतहसील और अग्निशमन केंद्र भी दिया
शिमला. जुब्बल कोटखाई में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते तोहफों की बरसात हो रही है। इसी चुनावी तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जुब्बल –कोटखाई के खड़ा पत्थर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और क्षेत्र के विकास के लिए तोहफों की बरसात की। जिसमें सबसे अहम जुब्बल और कोटखाई में अगल –अलग एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री के साथ मंच पर जुब्बल कोटखाई से भाजपा के संभावित प्रत्याशी चेतन बरागटा भी मौजूद रहे हैं। इस समय जुब्बल कोटखाई में मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री लगातार दौरे कर रहे हैं और नई नई घोषणाएं हुईं हैं। जुब्बल कोटखाई के लोगों को उपचुनाव के बहाने ही वह सब सौगात मिल रहीं हैं जो साढ़े तीन वर्ष के भाजपा के शासन काल में नहीं मिल सकी हैं। अभी उपचुनाव का औपचारिक ऐलान निर्वाचन आयोग ने नहीं किया है लेकिन भाजपा और कांग्रेस प्रचार में जुटी हैं।
शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए 16 जुलाई, 2021 एक स्मरणीय दिन रहेगा क्योंकि आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खड़ापत्थर में जिला स्तरीय स्वर्ण जंयती ग्राम स्वराज सम्मेलन के दौरान पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा। उन्होंने मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब खरीद के मूल्य में एक रूपया प्रति किलो वृद्धि की घोषणा भी की।
जय राम ठाकुर ने कोटखाई में खण्ड विकास कार्यालय, टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र, कलबोग में उप-तहसील खोलने और उप-तहसील सावड़ा (सरस्वती नगर) और पुलिस स्टेशन सावड़ा को एचपी पावर काॅरपोरेशन के नए भवन में स्थानातंरित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि रोहड़ू और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में सृजित 9 नई पंचायतों के भवन निर्माण के लिए 20 लाख प्रति पंचायत की राशि प्रदान की जाएगी।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026