-लघु सचिवालय में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता की
सोनीपत, 9 जनवरी। जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक गुरुवार को लघु सचिवालय में आयोजित की गई। बैठक अध्यक्षता सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने की। बैठक में जिला में चल रही केंद्र से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। मीटिंग में सोनीपत से विधायक निखिल मदान, गन्नौर से विधायक देवेंद्र कादियान, बरौदा से विधायक इंदूराज नरवाल, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
मीटिंग के दौरान सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि सभी विकास कार्यों की योजना समय पर तैयार कर भेजें ताकि समय पर बजट मिले और काम शुरू होगा। मीटिंग में उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत सोनीपत जिला का वर्ष 2024-25 का 3,69,938 कार्यदिवस और माह दिसंबर 2024 तक 3,69,738 कार्यदिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया था। इनके विरूद्ध 2,43,992 कार्यदिवस सृजित किए जा चुके हैं जोकि 2024-25 के लक्ष्य का 65.95 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 तक के लक्ष्य का 65.99 प्रतिशत है। इसके साथ ही विकास कार्यों पर अब तक 12 करोड़ 31 लाख 78 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जिला में सात कार्य स्वीकृत किए गए थे और इनमें से सभी कार्य पूरे हो चुके हैं।
वहीं वृद्धावस्था पैंशन योजना के तहत नए आवेदन पत्रों का मास दिनांक एक फरवरी 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि नई वृद्धावस्था पैंशन बनाने के लिए हरियाणा सरकार की अधिसूचना सात जुलाई 2022 के अनुसार हरियाणा परिवार पहचान पत्र अथारिटी से सुरक्षित डाटा ट्रांसफर प्रक्रिया के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा को नई पैंशन के योग्य वरिष्ठ नागरिकों की सूची भेजी जाती है। इसके बाद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा संबंधित से संपर्क किया जाता है। उन्होंने बताया कि क्रीड के माध्यम से 39 हजार 918 केस प्राप्त हुए हैं।
इसके साथ ही कृषि विभाग, पशुपालन विभाग सहित सभी विभागों द्वारा क्रमश: अपनी-अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
Vyavastha Parivartan’ in action: HPSEBL digital reforms to save state exchequer Rs.16.83 Crore :CM
बच्चों का सपना मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की संवेदनशील सोच से हुआ पूरा
HIM MSME FEST 2026
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026