– गुरमीत बेदी
Contact करें- 94180 33344
ज्योतिष में ऐश्वर्या, सौंदर्य, ग्लैमर, प्रेम, विलासिता और सुख समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले शुक्र ग्रह
11 अगस्त 2021 बुधवार को प्रात: 11 बजकर 20 मिनट पर सूर्य की सिंह राशि को छोड़कर बुध की कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. कन्या राशि में शुक्र नीच के हो जाते हैं और वे कन्या राशि में 25 दिनों तक रहेंगे. इसके बाद अपनी ही शुक्र तुला राशि में आ जाएंगे.
शुक्र ग्रह को नैसर्गिक भोग विलास व दाम्पत्य का कारक भी माना जाता है। अंग्रेजी में इसे वीनस कहा गया है। यानी सौंदर्य की देवी। वृषभ राशि व तुला राशि शुक्र की अपनी राशियां है जबकि मीन राशि में वह उच्च के होते हैं। कन्या राशि में शुक्र नीच के माने जाते हैं। जिस किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र मजबूत स्थिति में होते हैं , उसे जीवन में प्रेम और धन दोनों चीजें प्रदान करते हैं और जीवन में सुख सुविधाओं की बरसात करते हैं। प्रेम रस से लेकर जीवन के सारे रस हमें प्रदान करते हैं। शुक्र एक ऐसे ग्रह हैं जो हमारे जीवन को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं।
शुक्र ग्रह हमें आर्टिस्टिक नेचर देते हैं। हमें सौंदर्य प्रेमी बनाते हैं। हमें स्त्री सुख , वाहन सुख और धन का सुख प्रदान करते हैं । यानी पूरी विलासिता देते हैं । लेकिन यही शुक्र अगर खराब स्थिति में हों या नीच के हों तो हमें नीरसता प्रदान करते हैं।
11 अगस्त को शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। शुक्र का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होने जा रहा है इसलिए सबसे अधिक प्रभाव कन्या राशि वालों पर ही देखने को मिलेगा. कन्या राशि शुक्र की नीच राशि होने के कारण कुछ मामलों में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
कन्या राशि वालों को शुक्र के इस गोचर काल में लव रिलेशन को लेकर सतर्क रहना होगा. वाद विवाद की स्थिति से दूर रहने का प्रयास करें. भावनाओं का ध्यान रखें. भावनाओं को अनदेखा करना ठीक नहीं होगा. विनम्रता का त्याग न करें.
कन्या राशि वालों के लिए जॉब में तनाव की स्थिति बन सकती है. अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों से मधुर संबंध बनाकर रखें. कार्यों को समय पर पूर्ण करें. लापरवाही न बरतें.
कन्या राशि वालों के शुक्र का गोचर धन के मामलों को सबसे अधिक प्रभावित करेगा. इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है. इसलिए धन के मामलों में विशेष सावधानी बरतें.
मैं पाठकों को बताना चाहूंगा कि शुक्र ग्रह मिथुन राशि में गोचर के दौरान 5 राशि वालों को अच्छी खबरें भी प्रदान करेंगे।
यह भाग्यशाली राशियां हैं-
वृषभ राशि जो शुक्र की अपनी राशि है।
कर्क राशि जो चंद्रमा की राशि है।
तुला राशि जो शुक्र की राशि है।
धनु राशि जो देव गुरु बृहस्पति की राशि है
और कुम्भ राशि जो शनि की राशि है
शुक्र के इस गोचर से 4 राशियों – मिथुन राशि, सिंह राशि, कन्या और वृश्चिक राशि वालों को थोड़ा सावधान रहना होगा। अपने स्वास्थ्य पक्ष का भी ख्याल रखना होगा और गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा । मैरिड लाइफ या लव लाइफ भी प्रभावित हो सकती है । या प्रेम संबंधों में थोड़ी नीरसता अनुभव करेंगे । अभी इन्वेस्टमेंट से भी बचना होगा।
जबकि
मेष , मकर व मीन राशि वालों को मिले जुले परिणाम मिलेंगे।
अब उन 5 राशियों की बात करते हैं जिन्हें शुक्र के इस गोचर का काफी लाभ मिलने वाला है
वृषभ राशि वालों को शुक्र के इस गोचर का विशेष लाभ मिलने वाला है। लव लाइफ अच्छी रहेगी । रोमांस के मौके मिलेंगे । मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। यह समय आपके लिए अच्छा है, इसका लाभ उठाने की कोशिश करें।
कर्क राशि वालों के लिए समय शुभ रहेगा और अच्छी खबरें मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बनेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। रोमांस के मौके भी मिलेंगे।
तुला राशि वालों को मेहनत का पूरा फल मिलेगा। बिजनेस में फायदा होगा। रोमांस के मौके मिलेंगे।
धनु राशि वालों का प्रभाव व सुख-समृद्धि बढ़ेगी। सोचे हुए प्रोजेक्ट सिरे चढ़ जाएंगे। परिवार में खुशियां आएंगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा।
कुम्भ- राशि वालों पर शुक्र देव काफी मेहरबान रहेंगे। नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का संयोग भी बनाएंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धन लाभ भी होगा।
गुरमीत बेदी
Contact करें- 94180 33344
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026