माचल प्रदेश में किन्नौर जिले के पूह के पास वीरवार सुबह एक पिकअप जीप के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में जीप चालक सहित 3 अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक महिलाओं की पहचान छेवान्ग जांगमो (45) पत्नी पासंग निवासी पूह, इन्द्र मोनी (41) पत्नी गुलाब सिंह निवासी पूह व सरीता (45) पत्नी संतोष निवासी पूह के रूप में की गई है जबकि घायलों की पहचान जीप चालक दीपक, छोकित, सुरेन्द्रा व शान्ति देवी के रूप से की गई है।
जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह लगभग 7:30 बजे चालक दीपक निवासी नेपाल पिकअप गाड़ी (एचपी 67-3488) में मनरेगा के कार्य की बजरी लोड करके गांधी ग्राऊंड पूह की ओर जा रहा था। गाड़ी में चालक के अलावा 6 महिलाएं भी सवार थीं। इस दौरान चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा, जिससे गाड़ी सड़क मार्ग से लगभग 50 फुट नीचे सड़क पर जा गिरी।
हादसे के दौरान गाड़ी में सवार 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई तथा चालक व अन्य तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना उपप्रधान पूह ने पुलिस को दी तथा घायल महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी पूह ले जाया गया, जहां उन्हें क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ रैफर कर दिया गया।वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना पूह से टीम मौके पर पहुंची तथा मामले की छानबीन करके शवों को कब्जे में लिया।
पूह थाना प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि पुलिस ने शवों काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। हादसे में घायल 3 महिलाओं व चालक को रिकांगपिओ रैफर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार तथा घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026