सुक्खू सरकार द्वारा हर दिन लोन लिए जाने की खबरें आती है विकास की नहीं : जयराम ठाकुर
सुंदरनगर में बीजेपी के ज़िला कार्यालय के उद्घाटन में शामिल होंगे नेता प्रतिपक्ष
मंडी : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार आए दिन क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड बना रही है। आये दिन अख़बारों में सिर्फ़ सुक्खू सरकार द्वारा लोन लेने की बात सामने आती है लेकिन सरकार द्वारा किए जाने वाले विकास की नहीं। सुक्खू सरकार प्रदेश के विकास की गति को बिलकुल ठप कर चुकी है। सरकार को बताना चाहिए हर रोज़ लिए जाने वाले क़र्ज़ से क्या कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस सरकार का 13 वां महीना शुरू हुआ है और सुक्खू सरकार 13200 करोड़ का ऋण ले चुकी है। हर महीनें एक हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का क़र्ज़ लेने के बाद भी विकास के मामले में यह सरकार शून्य है। अब प्रदेश के लोग सवाल उठा रहे हैं कि यह कैसे हो सकता है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वे शनिवार को सुंदरनगर में नव निर्मित बीजेपी के ज़िला कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यालय का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। यह बातें उन्होंने मीडिया को जारी किए गए बयान में कहीं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग हमारी सरकार में क़र्ज़ लेने पर शोर-शराबा करते थे और आज जब झूठ बोलकर सरकार बनाने का मौक़ा मिला है तो बिना सोचे क़र्ज़ पर क़र्ज़ लिए जा रहे हैं। इस सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन के द्वारा प्रदेश की माली हालत को एकदम ख़राब कर दी है। आज सरकार के कुप्रबंधन कारण ही प्रदेश के सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं। हमारी सरकार में जो काम चल रहे थे, जिन प्रोजेक्ट के बजट का प्रावधान भी कर दिया था, वह कार्य आज रुके पड़े हैं। नगर निगम के और नगर निकायों को दिए गए पैसे भी वापस मँगवा रही है। आज तक ऐसी सरकार किसी ने नहीं देखी होगी जो देने का वादा करके आई हो और हर काम छीनने का कर रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में आई आपदा में प्रधानमंत्री के निर्देशन में केंद्र सरकार ने हिमाचल ली खुले मन से मदद की। सुखविंदर सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने के बाद केंद्र ने 3378 करोड़ रुपए की आर्थिक सहयोग दिया है। मानसून के मौसम में आई आपदा के दौरान ही केंद्र अब तक 1500 करोड़ से ज़्यादा की धनराशि हिमाचल में भेज चुका है। यह धनराशि केंद्र द्वारा हिमाचल में चलाई जा रही सभी समाज कल्याण की योजनाओं से अलग है। इसके अलावा केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश में हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं पर काम चल रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी देश में विकास की गारंटी हैं। भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य में हर देशवासी प्रधानमंत्री के साथ है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
Chief Minister today conducted a comprehensive review of the Chief Minister Sahara Scheme and the Himcare Scheme here.
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
STATE ELIGIBILITY TEST-2026 online applications through official website
STATE ELIGIBILITY TEST-2026