शिमला-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित संकटमोचन मंदिर के पास रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें टक्कर के बाद हिमाचल प्रदेश की टैक्सी HP-01-A-3165 सड़क पर पलट गई, जबकि दिल्ली की कार नंबर DL-3CBM-3259 को भी भारी नुकसान हुआ है हादसा उस समय हुआ जब शिमला की एक टैक्सी और दिल्ली नंबर की एक कार तेज गति से आ रही थीं। जानकारी अनुसार टैक्सी चालक अपनी गाड़ी से अचानक रास्ता बदलने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच दिल्ली नंबर की कार ने टैक्सी को टक्कर मारी, जिससे टैक्सी सड़क पर पलट गई।
इस टक्कर में टैक्सी चालक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं दिल्ली नंबर की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि गाड़ी में सवार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि यह हादसा ओवर स्पीडिंग के कारण हुआ। बालूगंज पुलिस ने इस हादसे को लेकर मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि तेज रफ्तार के साथ अन्य नियमों का पालन न करने की वजह से यह सड़क हादसे हो रहे हैं। हालांकि पुलिस ने नियमों की पालना के लिए सख्ती भी बरती है। बावजूद इसके कई गाड़ी चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026