बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के विभिन्न पदों के लिए 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी अपना आवेदन पत्र सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊना के कार्यालय में 7 अगस्त सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी साक्षात्कार के लिए 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे समस्त मूल दस्तावेज़ों सहित बाल विकास परियोजना कार्यालय ऊना में पहुंचना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-225538 व संबंधित पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा कुलदीप दयाल ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश में आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की नियुक्ति के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों के मुताबिक संशोधन किया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले जिन आवेदकों ने आंगनबाडी वर्कर्स और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 22 सितम्बर 2023, 20 अक्तूबर 2023 और 28 नवम्बर 2023 को आवेदन किया था। उनके आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। इन प्रार्थियों को पुनः 13 अगस्त, 2024 तक आवेदन करना होगा।
यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के पद
बाल विकास परियोजना ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के विभिन्न पद भरे जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्र समूर कलां, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैन्सरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1 और वाल्मीकी मोहल्ला-1 बहडाला, लमलेहड़ा पुराना, केंद्र नं. 18 बसदेहड़ा, भड़ोलिया कलां बाडे़वाला मोहल्ला और चिलावाला मोहल्ला बडेहर में आंगनबाड़ी वर्कर्स के पद भरे जाएंगे।
इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र राजपूत मोहल्ला-1 बहडाला, रायपुर-4, लमलेहडा-2, लमलेहडा ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र न. 16 बसदेहड़ा, केंद्र न. 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा-2, भटोली-2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला-2, प्रेम नगर ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत और रामपुर हरिजन मोहल्ला, अप्पर देहलां माहल दरजी-2, टक्का रामसहाय, त्यूड़ी-3, नीलाघाट सनोली और अप्पर बसाल में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के पद भरे जाएंगे।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026