संदीप उपाध्याय
शिमला. हमीरपुर रेल कब आयगी ? लोकसभा चुनावों में प्रदेश की सबसे हाट सीट हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में यह मुद्दा भी हाट ही होगा। प्रदेश के सियासी मैदान में लोकसभा चुनावों की सियासत तेज हो गई है, तो हमीरपुर तक रेल आने का मुद्दा भी गूंजने लगा है। अब लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी जल्दी-जल्दी आने लगे हैं। अभी हाल में अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में लगातार तीन दिन रहकर जनता से मिले, समस्याएं भी सुनी और कार्यकर्ताओं संग मीटिंग भी की। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की तरफ से सवाल भी उठा कि अनुराग ठाकुर जनता को जवाब दें कि हमीरपुर रेल कब आएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी ऊना में आयोजित रैली में सवाल उठाया कि वह जनता को जवाब दें कि हमीरपुर रेल कब आएगी। जिससे तय है कि चुनावी जंग में हमीरपुर तक रेल का मुद्दा जोर शोर गूंजेगा और कांग्रेस के सवाल पर अनुराग ठाकुर को जवाब भी देना होगा कि आखिर हमीरपुर तक रेल कब आएगी। केंद्र में दस साल से भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी एक साल पहले तक भाजपा की सरकार है। जिससे अब अनुराग ठाकुर हमीरपुर तक रेल न आने के लिए कांग्रेस को दोषी नहीं ठहरा पाएंगे।
ऊना से हमीरपुर तक रेल का आने का मुद्दा दो दशक से भी ज्यादा पुराना हो गया है। अनुराग ठाकुर जब पहली बार सांसद बने थे, तब से हमीरपुर तक रेल आने का वायदा होता रहा और मुद्दा उठता रहा। पूर्व में जब रेल बजट आता था, तो हर बार हमीरपुर तक रेल आने के लिए बजट का प्रावधान होने और रेल लाइन के लिए सर्वे होने की खबरें और बयान मीडिया में छाए रहते रहे। मीडिया में तो ऊना से हमीरपुर तक की रेललाइन बनाकर रेलवे स्टेशनों के नाम तक दर्शाए जाते रहे हैं। अब रेल बजट बंद हो गया, तो आम बजट में भी हमीरपुर रेल के लिए बजट में प्रावधान होने की चर्चाएं होती रही हैं। गत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामलाल ठाकुर और उससे पहले प्रत्याशी रहे राजेंद्र राणा ने भी सांसद अनुराग ठाकुर पर हमीरपुर तक रेल आने के सवाल भी किए और हमले भी किए। बीच में एक वर्ष बजट में हमीरपुर तक रेल आने के लिए कम राशि का प्रावधान होने पर भी कांग्रेसी नेताओं ने अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा था। जिससे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सियायत में गत 20 वर्ष से अधिक समय से ऊना से हमीरपुर तक रेल आने का मुद्दा उठता रहा, जनता से वायदे होते रहे, लेकिन अभी तक रेल नहीं आई है। रेल आने की बात तो दूर अभी काम भी शुरु नहीं हुआ है। हमीरपुर तक रेल आने का सर्वे होने की खबरें छपती रहीं, लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कुछ नहीं दिखता है।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है। वर्ष 1998 से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के ही सांसद रहे हैं। अनुराग ठाकुर पहली बार 2008 में सांसद बने और लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं। केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। लगातार चार बार जीतने के कारण अनुराग ठाकुर का राजनीतिक कद बढ़ गया है, जिससे अब वह राष्ट्रीय नेता के रुप में उभरे हैं। जिससे कारण अनुराग ठाकुर को राष्ट्रीय स्तर पर अहम भूमिका निभानी पढ़ रही है। लेकिन अब लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरु हो गई है, तो अनुराग ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र में जल्दी-जल्दी दौरे कर रहे हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026