शिमला. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बीच कल शाम सचिवालय में लंबी गुफ्तगू हुई है। मुख्यमंत्री सुक्खू चंडीगढ़ में सोनिया गांधी का रिसीव करने के बाद शिमला पहुंचे तो शाम को डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सुक्खू से मुलाकात की। करीब 1 घंटे सुक्खू और अग्निहोत्री की मुलाकात की सचिवालय सहित सियासत में खासी चर्चा हो रही। सीएम और डिप्टी सीएम के बीच लंबी मुलाकात में संभावना है कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विभागों के कामकाज की चर्चा की होगी।
मुख्यमंत्री सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बीच लंबे समय तक अकेले में हुई मीटिंग की सचिवालय के गलियारे में खासी चर्चा थी। दोनों के बीच हुई मुलाकात के बीच किसी को अंदर नहीं जाने दिया गया, यहां तक ही मंत्रियों को भी इंतजार करना पड़ा। जिससे तय है कि सुक्खू और मुकेश के बीच किसी गंभीर मुद्दों पर मंत्रणा हुई है। सचिवालय के सूत्र बताते हैं कि सुक्खू और मुकेश के बीच मुलाकात में परिवहन विभाग और जलशक्ति विभाग के कामकाज को लेकर चर्चा हुई है। इसके साथ ही मिशन 2024 लोकसभा चुनावों की तैयार और रणनीति को लेकर भी मंथन हुआ है। अभी शिमला में नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है। संभावना है कि दोनों नेताओं के बीच इस मुद्दे पर ही चर्चा हुई होगी।
सियायत में मुख्यमंत्री सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बीच संबंधों की चर्चा हमेशा होती रही है। उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होकर मुकेश अग्निहोत्री की सरकार में क्या भूमिका है, इसकी चर्चा लोगों के बीच होती रहती है। मुकेश अग्निहोत्री को देखा गया कि वह अपने विभाग परिवहन और जलशक्ति विभाग में ही काम करते नजर आ रहे हैं। सुक्खू और मुकेश के बीच और किन मुद्दों पर चर्चा हुई होगी, यह दोनों नेता ही सही बता सकते हैं।