जबलपुर : खमरिया में चल रहे क्रमिक धरने में आज छठवें दिन कर्मचारियों की धर्म पत्नियों ने भी शिरकत देकर आंदोलन को मजबूती प्रदान की । इसके पूर्व द्वार सभा को संबोधित करते हुए आनंद शर्मा ने बताया कि दिनांक 27 तारीख को तीनों महासंघो की वर्चुअल बैठक होगी जिसमें ग्रुप ए अधिकारियों की यूनियन, जेडब्ल्यूएम की यूनियन, चार्ज मैनो की यूनियन एवं अन्य दो संगठन भी उसमें शामिल होंगे उनसे अपील की जाएगी कि आंदोलन को मजबूती देने एवं आगे की रणनीति बनाने में अपने सुझाव दें । गौरतलब है कि पूर्व में ही तीनों फेडरेशन ने निर्णय लिया है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल निश्चित रूप से की जाएगी । आज क्रमिक धरने में बैठे धर्मेंद्र रजक, दीपक सैनी, दिनेश नामदेव के स्थान पर अनिल गुप्ता कार्यसमिति उपाध्यक्ष, लालबहादुर राय, राकेश शर्मा को
फेडरेशन के नेता रामप्रवेश,अरुण दुबे,नरेंद्र तिवारी ने तिलक एवं माला पहनाकर धरने पर बैठाया । सभा में ओ.एफ.के.लेबर यूनियन, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन (इंटक) एवं कामगार यूनियन के राजेन्द्र चढ़ारिया, अर्नब दासगुप्ता, रूपेश पाठक,आनंद शर्मा,राकेश शर्मा, अनुपम भौमिक,धर्मेंद्र रजक ,कृष्णा शर्मा ,अरुण मिश्रा, सतीश शर्मा, हृदेश यादव,जीजो जैकब,गौतम शर्मा, संतोष सिंह मुकेश विनोदिया, विक्रम सिंह आदि उपस्थित थे।
महिलाओं में श्रीमती गायत्री दुबे, ललिता देवी
स्वाति भौमिक, अरिजिता दासगुप्ता,मधु पटेल,आरती रजक कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने एवं आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के लिए उपस्थित थे।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू