जबलपुर : थाना सिहोरा में दिनांक 25-6-21 को रात लगभग 11 बजे स्वराज पटैल उम्र 34 वर्ष निवासी मैना कुआ वार्ड सिहोरा ने सूचना दी कि दिनांक 25-6-21 की रात लगभग 10 बजे वह मैना कुआ हनुमान मंदिर के पास मोहल्ले के कुक्कून बर्मन, दीनदयाल विश्वकर्मा, मुन्ना सेन, ओमकार पटैल, तरूण तिवारी के साथ खड़े होकर बातचीत कर रहा था वहीं मंदिर के सामने वासु सेन के घर के पास उसका चचेरा भाई दीपक पटैल उम्र 35 वर्ष खड़ा था तभी एक नीले रंग की बलेनो कम्पनी की बिना नम्बर की कार दीपक के बगल में आकर रूकी, कार से नमन चौबे, अनुपम चौबे, तनिष्क चौबे, विक्कू पटेल उतरे और दीपक से यह कहते हुये कि हमारी बहन को भगाने में तेरा हाथ है एैसा कहते हुये दीपक को कार में जबरदस्ती बैठा कर ले गये दीपक चिल्लाया बचाओ तो वह एवं साथ खड़े लोग गाड़ी रोकने के लिये चिल्लाये पर उन्हौंने कार नहीं रोकी एवं दीपक को जबरदस्ती बेैठाकर अपहृत कर ले गयें हैं । घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये रिपोर्ट पर धारा 363, 365 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र तलाश कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल के मार्गनिर्देशन में एसडीओपी सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) एवं थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में टीमें गठित कर लगायी गयी।
दौरान तलाश पतासाजी के खुड़ावल गैस गोदाम के पास नीले रंग की बिना नम्बर की बेलेनो कार दिखी जिसकी घेराबंदी की गयी तो 4 युवक कार से कूद कर भागे, 1 व्यक्ति कार में हीं बैठा हुआ था, भागने वाले चारों युवको को घेराबंदी कर पकड़ा गया, एवं नाम पता पूछा गया तो अपने नाम नमन चौबे उम्र 27 वर्ष निवासी खितौला, अनुपम चौबे उम्र 24 वर्ष निवासी मैना कुआ सिहोरा, तनिष्क चौबे उम्र 20 वर्ष निवासी पालीवाल कालोनी खितौला, विक्कू उर्फ कृष्णकुमार पटेल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम मोहतरा गोसलपुर बताये तथा कार मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पटेल बताया, दीपक पटेल को परिजनों के सुपुर्द करते हुये चारों आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर कार को जप्त करते हुये आज मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हेै।
उल्लेखनीय भूमिका – अपहरण करने वाले आरेापियेां को चंद घंटो मे सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में एसडीओपी सिहोरा श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी (भा.पु.से.) के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, उप निरीक्षक अमजद खान, प्रधान आरक्षक रामसिंह धुर्वे, आरक्षक परमजीत यादव, राजीव सिंह, राजेशपटेल, चंदन सिंह गौर, सतेन्द्र, शुभम शर्मा, प्रदीप पटेल, सुनील श्रीवास, महिला आरक्षक रवीना, कीर्ति द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026