जबलपुर : ‘कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान’’ को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में जबलपुर पुलिस के द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से एनाउंसमेंट करते हुये वैक्सिन लगवाने हेतु सस्ंकारधानी वासियों को किया जा रहा है जागरूक
विश्व योग दिवस पर 21 जून से प्रारम्भ हुये ‘‘कोरोना वैक्सिनेशन महाअभियान’’ को सफल बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जबलपुर पुलिस के द्वारा 1 जागरूकता रथ चलाया गया है, उक्त जागरूकता रथ के द्वारा पूरे शहर में भ्रमण करते हुये एनाउंसमेंट कर संस्कारधानी वासियों को कोरोना की वैक्सिन लगवाने हेतु जगारूक किया जा रहा र्है ।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि वैक्सिनेशन के इस महाअभियान मंे अपने निकट के वैक्सिनेशन सैंटर जाकर वैक्सिन अवश्य लगवाये साथ ही अपने परिवार के एैसे सदस्य, रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों एवं पड़ोसियो को भी वैक्सिन लगाने के लिये प्रेरित करें जिन्होंने अभी तक वैक्सिन नहीं लगवायी है।
HP SET ECONOMICS PAPER 2, 2015
मुख्यमंत्री ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की
CM reviews Covid and drought situation in Una District
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को रक्तचाप माॅनिटर भेंट किए
पर्वत धारा योजना के अंतर्गत 5 विभागों द्वारा 3 करोड़ 68 लाख रुपये से किया जा रहा कार्य – जीत राम कटवाल
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only