इसे कहते हैं व्यवस्था परिवर्तन , मात्र 4 घंटे में इलाज के राशि स्वीकृति, नहीं कटाने पड़े सरकारी दफ्तरों के चक्कर, फोन पर ही हो गया सब काम
शिमला. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवीय संवेदना दिखाई है। राष्ट्रीय समाचार पत्र के शिमला ब्यूरो में कार्यरत एक पत्रकार के इलाज के लिए तत्काल 2 लाख रुपए की सहायता दी । पत्रकार की मदद के लिए 4 घंटे में राशि स्वीकृत होने से साफ दिखता है कि सुक्खू सरकार में व्यवस्था परिवर्तन है। अब मदद के लिए कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़े। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान के प्रयासों से पत्रकार के इलाज के लिए चंद घंटों में 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। पत्रकार को तत्काल मदद कर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार पुनः मानवता के दृष्टिकोण को सर्वोपरि रखते हुए त्वरित निर्णय क्षमता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
शिमला में कार्यरत राष्ट्रीय समाचार पत्र के पत्रकार लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनका इलाज पहले शिमला में चलता रहा और अब देहरादून में चल रहा है। शुगर की बीमारी से पीड़ित पत्रकार का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पहले उनका एक पैर के अंगूठे का आपरेशन किया है। डॉक्टर अब पीड़ित पत्रकार का पैर बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। पत्रकार के परिजनों ने मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नरेश चौहान से इलाज के मदद प्रदान करने के लिए संपर्क किया। पत्रकार के ऑपरेशन की सूचना जैसे ही वीरवार सुबह मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान को मिली। इस समय मुख्यमंत्री सुक्खू हवाई यात्रा में तेलंगाना जा रहे थे। नरेश चौहान की मुख्यमंत्री से फोन पर बात नहीं हो सकती तो चौहान ने मुख्यमंत्री को मेसेज किया। तेलंगाना एयरपोर्ट पर जैसे ही मुख्यमंत्री ने लैंड करने के बाद मेसेज देखा, तो पत्रकार का दुख देखकर मुख्यमंत्री का दिल दुखी हुआ, उन्होंने तत्काल एयरपोर्ट से ही नरेश चौहान को किया। पत्रकार के इलाज की जानकारी लेने के बाद मुख्यमंत्री ने नरेश चौहान को निर्देश दिए कि वह पत्रकार के परिजनों से बातचीत करें। नरेश चौहान ने पत्रकार की पत्नी और भाई से उनके इलाज के बारे में जानकारी ली और देहरादून के हास्पिटल के डॉक्टरों सें संपर्क किया । इसके बाद इलाज में मदद के आवश्यक कागजी कार्रवाई की गई और चंद घंटों के अंदर शिमला जिला उपायुक्त को पत्रकार के इलाज के लिए 2 लाख रुपए की मदद का आदेश जारी किया गया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू हमेशा की जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद किसी भी जरुरतमंद ने मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। मामले की पूरी जांच करने के बाद मुख्यमंत्री तत्काल मदद करते हैं। मीडिया के साथ सुक्खू के हमेशा से ही बेहतर संबंध रहे हैं। अब एक पत्रकार साथी पर मुसीबत आई तब सुक्खू ने तत्काल 2 लाख की मदद की है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पत्रकार के परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इसके बाद इलाज में और भी आर्थिक मदद की जरुरत होगी, वह भी की जाएगी।

सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026