हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में क्रिकेट मैच के दौरान 29 वर्षीय युवक की दुखद मौत हो गई है। घटना जिला के धर्मपुर उपमंडल की है। बताया जा रहा है कि युवक मैच के दौरान बॉलिंग कर रहा था और इस दौरान उसे चक्कर आ गया। जिसके बाद युवक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक युवक की पहचान विजय कुमार (29) पुत्र कृष्ण चंद गांव कपाही, सरी तहसील धर्मपुर के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर के खेल मैदान में युवक मंडल धर्मपुर द्वारा इन दिनों क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सरी टीम का मैच कुज्जाबल्ह की टीम के साथ खेला जा रहा था। कुज्जाबल्ह की टीम मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी कर रही थी।
सरी टीम की ओर से विजय कुमार गेंदबाजी कर रहा था। तीन गेंद पूरी करने के बाद चौथी गेंद डालने के लिए विजय कुमार जैसे ही पीछे मुड़ा तो गश खाकर मैदान पर गिर गया। विजय को गिरता देखकर सभी खिलाड़ी उसकी ओर भागे। जिसके बाद उसे उठाकर तुरंत सिविल अस्पताल धर्मपुर ले गए, लेकिन उपचार के दौरान विजय कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक युवक की अभी शादी भी नहीं हुई थी।
डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में युवक को हार्ट अटैक होने की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शिक्षा में भेदभाव को किया दूर : सुनील शर्मा बिट्टू
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा