राजधानी शिमला के समरहिल क्षेत्र में एक युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी। युवती का शव समरहिल के पॉटर हिल के जंगल में फंदे से लटका मिला है।
युवती की पहचान प्रोमिला (20) पुत्री खजान सिंह निवासी टिटियाना तहसील कमरऊ जिला सिरमौर जिला के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती बीते शनिवार को समरहिल के चायली गांव में किराए के कमरे में रहने वाले अपने भाइयों के पास आई थी। युवती के दोनों भाई हिमाचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। रविवार की रात युवती रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी।
इस पर परिजनों ने बालूगंज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।बीती रात पुलिस ने युवती की तलाश की, लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। सोमवार को युवती का शव पॉटर हिल के जंगल में पेड़ से लटका मिला।
हालांकि पुलिस को घटनास्थल पर कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है कि युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026