भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नॉर्थ जोन में हिमाचल सहित विभिन्न राज्यों में सीनियर और जूनियर असिस्टेंट के 224 पदों को भरेगी। इसके लिए 30 वर्ष की आयु वर्ग के अभ्यर्थी 5 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को नॉर्थ में चल रहे हवाई अड्डों पर तैनाती दी जाएगी। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन करने का एक हजार रुपये वसूला जाएगा, अन्य वर्गों के अभ्यर्थी निशुल्क आवेदन कर सकेंगे। आवेदन चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मांगे गए हैं। एससी और एसटी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच, जबकि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की कंप्यूटर बेस्ड एक लिखित परीक्षा ऑनलाइन होगी, जिसकी तिथि एएआई की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। इस परीक्षा में सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी, जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी न्यूनतम अंक लेने होंगे।
सीनियर असिस्टेंट (ऑफिशियल लेंग्वेज) एनई-6 लेवल के चार, सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) एनई-6 लेवल के 21, सीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्राॅनिक्स) एनई-6 लेवल के 47 और जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस) एनई-4 लेवल के 152 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026