कांगडा जिले के पिहडी गलोटी पंचायत में एक 32 वर्षीय युवक की पहाडी से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक घास काटने के लिए गया था। इस दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गया।
ग्राम पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक युवक की शादी अभी 8 महीने पहले ही हुई थी। मृतक अपने पीछे माता पिता व पत्नी को छोड गया।पुलिस थाना खुंडियां प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि देर रात उन्हें दुर्ग खड्ड के पास पहाड़ी से गिरने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि युवक पहाड़ी से लगभग 400 फुट नीचे मृत अवस्था में मिला है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त मृतक युवक की पहचान सुमित कुमार (32) सुपुत्र विक्रम सिंह डाकघर घरना तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू