कांगडा जिले के पिहडी गलोटी पंचायत में एक 32 वर्षीय युवक की पहाडी से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक घास काटने के लिए गया था। इस दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने के कारण वह गहरी खाई में गिर गया।
ग्राम पंचायत के प्रधान विक्रम सिंह ने बताया कि मृतक युवक की शादी अभी 8 महीने पहले ही हुई थी। मृतक अपने पीछे माता पिता व पत्नी को छोड गया।पुलिस थाना खुंडियां प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि देर रात उन्हें दुर्ग खड्ड के पास पहाड़ी से गिरने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्होंने बताया कि युवक पहाड़ी से लगभग 400 फुट नीचे मृत अवस्था में मिला है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह परमार ने बताया कि उक्त मृतक युवक की पहचान सुमित कुमार (32) सुपुत्र विक्रम सिंह डाकघर घरना तहसील खुंडियां जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किए तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026