चंडीगढ़ को बजट में प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री का किया धन्यवाद
चंडीगढ़, 01 फरवरीः
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री गुलाब चंद कटारिया ने आज केन्द्रिय वित्तमंत्री श्रीमती सीतारमण द्वारा पेश किये गये वर्ष 2025-26 के केंद्रीय बजट में गरीबों, किसानों और मध्यम वर्ग को दी गई सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को हार्दिक धन्यवाद दिया है।
अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘अपने 40 वर्षों के सार्वजनिक जीवन के अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि मध्यम वर्ग को कर में छूट एवं अन्य प्रोत्साहनों के माध्यम से सहायता प्रदान की गई है, जो अत्यंत सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। यह बजट समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
इसके साथ ही, चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में, श्री कटारिया ने केंद्रीय बजट में चंडीगढ़ के विकास हेतु किए गए प्रावधानों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने एवं समग्र विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता शहरवासियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लिए 2025-26 के लिए बजट अनुमान 6,983.18 करोड़ रुपये पेश किए गए हैं, जिसमें राजस्व के लिए 6,185.18 करोड़ रुपये और पूंजीगत व्यय के लिए 798.00 करोड़ रुपये शामिल हैं। यह 2024-25 के बजट अनुमान की तुलना में 469.56 करोड़ रुपये (7.21%) की वृद्धि दर्शाता है, जो 6,513.62 करोड़ रुपये (राजस्व: 5,858.62 करोड़ रुपये, पूंजी: 655.00 करोड़ रुपये) था।
विभिन्न क्षेत्रों के लिए प्रमुख आवंटन में शिक्षा के लिए 1206.36 करोड़ रूपये, स्वास्थ्य के लिए 987.37 करोड़ रूपये, ऊर्जा के लिए 984.85 करोड़ रूपये, पुलिस 958.79 करोड़ रूपये, आवास और शहरी विकास के लिए 884.31 करोड़ रूपये, परिवहन के लिए 445.84 करोड़ रुपये और अन्य सभी क्षेत्रों में 1515.66 करोड़ रूपये शामिल हैं।