चंडीगढ़, 1 फरवरी- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इसी के तहत जांच, परामर्श व उपचार सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है तथा समय-समय पर कैम्पों के माध्यम से भी इसका लाभ आमजन तक पहुंचाया जाता है।
श्री राणा “निरोगी कार्यक्रम” के तहत आज यमुनानगर जिला के उप-नागरिक अस्पताल जगाधरी में आयोजित जांच कैंप के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कैंप के दौरान 125 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा 65 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तथा राज्य में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार हर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए चिंतित है और सभी को अच्छा स्वास्थ्य देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना अंत्योदय योजना आमजन के हित के लिए चलाई है। सरकार द्वारा आमजन की स्वास्थ्य जाँच व उपचार हेतु निरोगी कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके चलते नागरिकों की सामान्य जांच, प्रयोगशाला जांच व उपचार किया जाता है।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा द्वारा जरूरतमंद मरीजों को इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर व सामान्य व्हीलचेयर्स भी वितरित की गई।