
: गौवंश को समृद्ध करने के लिए गौसेवा आयोग को जीवंत किया सरकार ने
: गाय को माता की तरह सम्मान दें क्षेत्रवासी
गोहाना, 14 जनवरी। सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गौवंश को भरपूर मान-सम्मान दिलाने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने गौसेवा का जो संकल्प लिया है, उसमें जन-जन की भागीदारी जरूरी है। इसलिए हमें मिलकर गौवंश को समृद्ध स्तिथि में लाने के मिलकर काम करना होगा।
मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने रोहतक रोड स्तिथ नन्दी ग्राम सेवा संस्थान (नन्दी गौशाला) व बलि ब्राह्मणान स्तिथ श्रीकृष्ण भगवान गौशाला में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गऊ माता की सेवा करना माता की सेवा करने के समान होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौमाता के मान-सम्मान को बढ़ावा देने की दिशा में ऐतिहासिक प्रयास किए, जिसकी बदौलत आज देश ही नहीं, अपितु प्रदेश में भी गौवंश संरक्षण को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में गौवंश को समृद्ध बनाने व उनके लिए मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए महज 2 करोड़ रुपए सालाना बजट था। लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गौसेवा आयोग को जीवंत किया गया और आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में सालाना गौसेवा आयोग का बजट 2 करोड़ रुपए से बढ़कर 510 करोड़ रुपए हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पंजीकृत गौशालाओं को 216 करोड़ रुपए की राशि जारी की थी। यही नहीं सरकार निरन्तर गौवंश के लिए व्यवस्था को बेहतर कर रही है।
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से आह्वान किया कि वो गौवंश को लेकर अपनी जिम्मेदारी को समझें और सरकार के साथ मिलकर गौवंश सुधार की प्रक्रिया में अपना योगदान दें। रोहतक रोड स्तिथ गौशाला प्रधान व पार्षद मनोज पांचाल के दादा पृथ्वी सिंह पांचाल की स्मृति में गौसेवा के लिए आई एम्बुलेंस का कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर बलि गौशाला प्रधान प्रेम सिंह, अरुण निनानिया, यतेंद्र आर्य, जयभगवान शर्मा, रणधीर लठवाल, कृष्ण पांचाल, प्रदीप लठवाल, विजय पांचाल, श्याम मुरारी, कमलेश सैनी, प्रवीण कपूर, बिजेंद्र खिच्ची, राकेश बागड़ी आदि उपस्थित रहे।